नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) क्षेत्र में डेंगू के मामले में गिरावट दर्ज होने के बाद स्वामी दयानंद अस्पताल की सर्जरी सेवा बहाल कर दी गई है.
EDMC के स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मौजूदा आंकड़े से जाहिर हो रहा है कि डेंगू के बढ़ते मामलों में कमी आई है जिसको देखते हुए निगम द्वारा संचालित दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में सर्जरी सेवा बहाल कर दी गई है. प्रमोद गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों में ठंड का असर और भी बढ़ने से डेंगू के मामले में तेजी से गिरावट आएगी.
स्वामी दयानंद अस्पताल में सर्जरी सेवा बहाल, डेंगू के कम होते मामलों के बाद फैसला
डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली दिल्ली नगर निगम स्वामी दयानंद अस्पताल में करीब 100 बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए थे. इसके साथ ही इमरजेंसी और सर्जरी सेवा को बंद कर दिया गया था. अस्पताल में सिर्फ डिलीवरी सेवा ही बहाल थी, लेकिन अब सभी सेवाएं अस्पताल में सामान्य कर दी गई हैं.
आपको बता दें कि डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली दिल्ली नगर निगम स्वामी दयानंद अस्पताल में करीब 100 बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए थे. इसके साथ ही इमरजेंसी और सर्जरी सेवा को बंद कर दिया गया था. अस्पताल में सिर्फ डिलीवरी सेवा ही बहाल थी, लेकिन अब सभी सेवाएं अस्पताल में सामान्य कर दी गई हैं.
आपको बता दें कि बीते सप्ताह पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 117 डेंगू के मामले सामने आए, जिसमें शाहदरा साउथ जोन में 69 और नॉर्थ जोन में 48 मामला शामिल हैं. दिल्ली में अब तक 8,975 डेंगू के मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें 15 लोगों की जान जा चुकी है. नवंबर माह में डेंगू के सबसे ज्यादा 6739 मामले सामने आए जबकि दिसंबर में अब तक 699 सामने आए हैं.