दिल्ली

delhi

दिल्ली में विकास मार्ग से जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर रेहड़ी पटरी वालों को हटाया गया

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 9:09 PM IST

राजधानी के विकास मार्ग सहित अन्य स्थानों से रेहड़ी पटरी लगाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटाया गया. ऐसा जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर किया जा रहा है. साथ ही कई जगहों का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है.

Street vendors removed from Vikas Marg in Delhi
Street vendors removed from Vikas Marg in Delhi

विकास मार्ग से रेहड़ी पटरी वालों को हटाया गया

नई दिल्ली:जी20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली को सजाने और संवारने का काम आखिरी दौर में चल रहा है. इसी के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ने वाली मुख्य सड़क विकास मार्ग के रिडेवलपमेंट का काम भी किया जा रहा है. इस रास्ते पर रेहड़ी पटरी वालों को पूरी तरह से हटा दिया गया है. खासतौर पर विकास मार्ग स्थित लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है.

यहां लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के आसपास रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा था और यहां दर्जनों की संख्या में दुकानें थीं, जिसकी वजह से मेट्रो स्टेशन में भी आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा विकास मार्ग पर स्थित निर्माण विहार और प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन के आसपास लगने वाली रेहड़ी पटरी वालों को भी हटा दिया गया है. वहीं विकास मार्ग के फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को भी हटा दिया गया है. साथ ही दुकानदारों को अपनी सीमा में दुकानें लगाने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें-जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर LG ने ली मीटिंग, पेंडिंग काम 7 दिन में पूरा करने का अल्टीमेटम

गौरतलब है कि विकास मार्ग के रिडेवलपमेंट का काम पीडब्ल्यूडी की तरफ से किया जा रहा है. यहां पूरी सड़क को नया रूप दिया गया है और नई डिजाइन की लाइटें लगाई गई हैं. साथ ही फुटपाथ को भी नए सिरे से बनाया गया है, जो लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है. और तो और डिवाइडर को भी नया रूप देने के साथ यहां ग्रिल भी लगाया गया है और डिवाइडर पर पेड़ पौधे लगाए गए हैं. इन सबके के अतिरिक्त, अंडरपास की मरम्मत और लाइटिंग सही कर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, जहां ट्रैफिक संबंधित दिशा निर्देशों को भी आकर्षित तौर पर लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-G-20 Summit: हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैनात होंगे 10 बाइक सवार पुलिसकर्मी, जरूरत पड़ने पर बनेगा ग्नीन कॉरिडोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details