दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑड-ईवन: बाइक से ऑफिस पहुंचे EDMC की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन

दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर खुद बाइक चलाकर अपने दफ्तर पहुंचे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 सालों में प्रदूषण को खराब होने दिया.

बाइक से दफ्तर पहुंचे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन

By

Published : Nov 8, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 12:05 PM IST

नई दिल्ली:4 नवंबर से पूरे दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ऑड-ईवन योजना की शुरुआत की गई है. योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए खुद दिल्ली सरकार के मंत्री कारपूल कर रहे हैं या फिर मेट्रो से सफर कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर खुद बाइक चलाकर अपने दफ्तर पहुंचे.

बाइक से दफ्तर पहुंचे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन

बाइक चलाकर दफ्तर पहुंचे स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन
ईटीवी भारत से बात करते हुए चेयरमैन ने कहा कि आज ऑड डे है और मेरी सरकारी गाड़ी का नंबर भी ऑड नंबर है. इसलिए आज मैं खुद बाइक चला कर आया हूं. मुझे पर्सनली बाइक चलाने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन मैं आम जनता की आवाज उठाना चाहता हूं. जिस आदमी ने लाखों रुपए खर्च करके गाड़ी खरीदी है. उसके पेट्रोल का खर्चा उठा रहा है. उस पर दिल्ली सरकार ऑड-ईवन के माध्यम से कार्रवाई कर रही है. लेकिन खुद प्रदूषण रोकने में नाकाम दिल्ली सरकार खुद पर कोई जुर्माना नहीं लगा रही. बल्कि आम लोगों पर जुर्माना लगा रही है. अगर उन्हें जुर्माना लगाना है तो अपने अफसरों पर लगाएं. मुख्यमंत्री केजरीवाल स्वयं खुद पर जुर्माना लगाएं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 5 सालों में दिल्ली में प्रदूषण को खराब होने दिया. कोई काम नहीं किया और आज जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है तो ऑड-ईवन रूल लागू कर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 12:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details