गाजियाबाद में सड़क हादसों पर लगाम लगाने का प्लान नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ सुबह के वक्त कोहरे की चादर नजर आ रही है. कोहरे के चलते सुबह के वक्त वाहन चालकों के लिए सफर ना सिर्फ मुश्किल बल्कि जोखिम भरा भी है. कोहरे का दौर शुरू होने के बाद एनसीआर में कई दुर्घटनाएं सामने आई है. दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद परिवहन विभाग पूरी तरह से सख्त हो गया है. परिवहन विभाग द्वारा कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है. (speed of vehicles will be reduced in ghaziabad)
रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश: आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह गौर ने बताया बढ़ते कोहरे के साथ कम हो रही विजिबिलिटी को मद्देनजर रखते हुए परिवहन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. हाल में मुख्यालय से पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की रोड सेफ्टी को लेकर समीक्षा की गई है. गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
सभी एआरटीओ को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन अधिक से अधिक वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. विशेष रुप से जहां पर ट्रैक्टर ट्राली आदि का आवागम (शुगर मिल, मंडी समिति) है, वहां पर परिवहन विभाग द्वारा टीमें तैनात कर ट्रैक्टर टाइप लगवाए जा रहे हैं.
बिना फिटनेस के वाहनों पर कार्यवाही: केडी सिंह गौर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर टेप ना लगे होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. रिफ्लेक्टर टेप ना लगे होने चल कोहरे में वाहन चालकों को ट्रैक्टर ट्राली नजर नहीं आते हैं, जिससे दुर्घटना हो जाती है.
सड़कों पर बिना मानकों के दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है. ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस नहीं है उनके संचालन पर रोक लगाई जा रही है. ऐसे वाहन जिनके पार्किंग लाइट, वाइपर, इंडिकेटर आदि काम नहीं कर रहे हैं उन को चिन्हित कर चालान किया जा रहा है.
मुख्यालय को भेजे सुझाव: आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि परिवहन विभाग ने मुख्यालय को सुझाव भेजा है कि घने कोहरे को मद्देनजर रखते हुए आधी रात में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर वाहनों को टोल प्लाजा या फूड प्लाजा पर रोका जाए. कोहरा छटने के बाद ही आगे जाने दिया जाए. जिस प्रकार यमुना एक्सप्रेस पेपर 15 फरवरी तक के लिए स्पीड लिमिट को कम किया गया है. ठीक इसी प्रकार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर स्पीड लिमिट कम करने का सुझाव मुख्यालय को भेजा गया है.
बता दें, गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड है. जबकि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME), ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) गाजियाबाद से होकर गुजरते हैं. माना जा रहा है कि गाजियाबाद परिवहन विभाग द्वारा मुख्यालय को भेजे गए सुझाव अगर अमल में लाए जाते हैं तो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर वाहनों की स्पीड कम हो सकती है.
वाहन धीरे चलाएं: घने कोहरे के दौरान सड़क गीली हो जाती है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सही रास्ते का अनुमान लगाना भी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में वाहन की गति तेज हो तो अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन के फिसलने का खतरा बढ़ जाता है. बेहतर है कि जल्दबाजी किए बिना, धीरे-धीरे और सावधानी से वाहन चलाया जाएं.
ओवरटेक करने से बचें:जब तेज ठंड और कोहरे के बीच सड़क पर निकलें तो यह बात दिमाग में रखें कि ठंड की वजह से अक्सर टायर कठोर हो जाते हैं और कोहरे वजह से सड़कें अक्सर गीली हो जाती है. ऐसे में तेज गति में वाहन को नियंत्रित करना बहुत चुनौतिपूर्ण होता है.
इसके अलावा ऐसी परिस्थिति में अचानक ब्रेक लगाना तो और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. लिहाजा जब कोहरे में सड़क पर निकलें तो दूसरे वाहनों को बहुत तेज गति में ओवरटेक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना अक्सर दुर्घटना का कारण बनता है.
पार्किंग लाइट का करें इस्तेमाल: कोहरे के समय कहीं भी गाड़ी रोकने से बचें और कहीं गाड़ी पार्क भी करनी हो तो पहले पेर्किंग लाइट जलाएं और फिर गाड़ी को रोड पर साइड में लगाएं. ऐसा करने से आपके पीछे वाले ड्राइवर को पता होगा ही आप गाड़ी पार्क करने वाले हैं.