नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने झपटमारी करने वाले एक शातिर बदमाश को मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया है. उसके पास से झपटे गए कुल 24 मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल झपटने के साथ ही उसका आईएमईआई नंबर चेंज कर उसे बेच देता था. उसके साथ इस पूरे फर्जीवाड़े में शामिल बदमाशों की तलाश क्राइम ब्रांच कर रही है.
चोरी के मोबाइल का बदल देते थे आईएमईआई नंबर डीसीपी राजेश देव के अनुसार स्ट्रीट क्राइम को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन कर रही थी. इस दौरान उनकी टीम को सूचना मिली कि स्वाली नामक युवक एक गैंग चला रहा है. वह मोबाइल झपटने के साथ ही झपटे गए मोबाइल खरीद कर उन्हें आगे बेचता है. यह भी पता चला कि झपटे गए मोबाइल बेचने के लिए वह मुस्तफाबाद इलाके में आएगा.
कालकाजी से बरामद किया गया चोरी को मोबाइल
इस जानकारी पर मुस्तफाबाद इलाके से एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर नीरज चौधरी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए. जांच में पता चला कि इनमें से एक मोबाइल कालकाजी इलाके से चोरी किया गया है.
आईएमईआई नंबर बदलकर बेचता था मोबाइल
पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर 21 अन्य मोबाइल जब्त किए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सदर बाजार में लेडीज पर्स और चप्पल सप्लाई करता है. आर्थिक तंगी के चलते वह पिछले कुछ समय से मोबाइल झपटमारी करने लगा. फिलहाल वह झपटे गए मोबाइल खरीद कर उन्हें विभिन्न इलाकों में बेच देता था. अपने परिचितों के जरिए वह मोबाइल का आईएमईआई नंबर चेंज कर देता था.
डिस्कोथेक में उड़ाता था रकम
इससे मिलने वाली रकम को वह पार्टी और डिस्कोथेक में खर्च करता था. गिरफ्तार किया गया आरोपी बीते 2 साल से झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से 24 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.