दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनलॉक में बड़ी लूट की फिराक में थे बदमाश, दो लुटेरे हुए गिरफ्तार

दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होने के बाद से लूट की वारदाते बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच शाहदरा जिला पुलिस ने लूट की वारदात की फिराक में लगे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

shahdara district police arrested two crooks trying to do theft
शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किए दो बदमाश

By

Published : Jun 10, 2020, 7:40 PM IST

नई दिल्ली:देश में अनलॉक-1 लागू होने के बाद आपराधिक वारदातों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं अनलॉक वन में मिली रियायतों का फायदा उठाकर बदमाश चोरी, लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किए दो बदमाश

ताजा मामले में लूट की वारदात की फिराक में लगे दो बदमाशों को शाहदरा जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से दो पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया है.



ऐसे पकड़े गए बदमाश

डीसीपी अमित शर्मा के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गोविंद और जयदेव के रूप में हुई है. दोनों को यमुना ब्रिज पिकेट के पास से गिरफ्तार किया गया. दोनों बदमाश बिना हेलमेट के एक स्कूटी से जा रहे थे. यमुना ब्रिज पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगे. पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों का पीछा कर उन्हें धर दबोचा. इनकी तलाशी में दो पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

वहीं पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की. उसके बाद पता चला कि दोनों बदमाश लॉकडाउन खुलने के बाद बड़ी लूट की वारदात की फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details