दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ टीम ने सात ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो प्राइवेट फाइनेंसर से लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था. यह गिरोह लोन की प्रक्रिया के लिए लोगों से मोटा पैसा ऐंठ कर नकली स्टांप पेपर थमा देता था.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी
लोन दिलाने के नाम पर ठगी

By

Published : Apr 12, 2021, 4:46 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ टीम ने सात ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो प्राइवेट फाइनेंसर से लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था. यह गिरोह लोन की प्रक्रिया के लिए लोगों से मोटा पैसा ऐंठ कर नकली स्टांप पेपर थमा देता था.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी, 7 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-बवाना: 11 साल की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

30 लाख रुपए और स्टाम्प पेपर बरामद
आरोपी की पहचान गोविंद झा, संतोष कुमार सिंह, तौफीक अहमद, विजय कुमार, वसीम, आनंद सिंह और करार हुसैन खान के तौर पर हुई है. यह सभी दिल्ली यूपी और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से मुंबई के एक कारोबारी से ठगे गए 30 लाख रुपए और नकली स्टांप पेपर बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

50 करोड़ लोन दिलाने के नाम पर ठगी
डीसीपी दीपक यादव ने बताया मुंबई के रहने वाले एक कारोबारी पंकज कुमार सिंह ने लक्ष्मी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसे उससे 50 करोड़ रुपए लोन दिलाने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ की ठगी की है. पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई और इस गैंग में शामिल सात आरोपियों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details