नई दिल्ली/गाजियाबादः हरिद्वार से पदयात्रा शुरू करने वाले यति संन्यासी मंगलवार को गाजियाबाद में दिल्ली यूपी बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया गया. इसके विरोध में सभी साधु संत सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. पुलिस उन्हें मनाने में जुटी है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के अलावा दिल्ली पुलिस भी मौके पर है. दिल्ली पुलिस ने ही इन लोगों को आगे जाने से रोका है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल इन साधु संतों को दिल्ली जाने से रोका गया है. इनको मनाया जा रहा है. यह सभी संत डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंह सरस्वती गिरी महाराज को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिलवाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर गृहमंत्री के आवास पर जाना चाहते थे. उनको हाल में कुछ धमकियां मिली है.
अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं महंतः डासना देवी मंदिर के महंत नरसिहानन्द सरस्वती गिरी पूर्व में अपने कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उनके कई बयान ऐसे रहे जिसकी वजह से वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच उनको सोशल मीडिया से लेकर फोन कॉल के जरिए धमकियां भी दी गई. डासना देवी मंदिर में भी संदिग्धों के घुसने की खबरें आती रही. ऐसे में साधु संत समाज यह चाहता है कि गिरि महाराज को इस तरह की सुरक्षा दी जाए, जिससे उनकी जान को कोई खतरा न हो.