नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिहार में हुए जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी विभाग ने उत्तर प्रदेश में नए साल से पहले ही अवैध शराब को लेकर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली गई है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने हिंडन नदी के किनारे जमीन में दबा कर रखी गई शराब (Raw liquor was kept buried in ground) को पकड़ा है. यह देशी शराब एनसीआर में सप्लाई करने की तैयारी (Preparation for supply was on new year) हो रही थी.
आबकारी विभाग ने गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके से अवैध कच्ची शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यहां भट्टी में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा रही थी. इसके अलावा पुलिस ने पिछले दो दिनों में हिंडन नदी के किनारे अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है. हिंडन नदी के किनारे बड़े-बड़े ड्रमों में भरकर शराब को जमीन में गाड़ कर रखा गया था, ताकि यहां पर किसी की नजर न पहुंचे.
आबकारी विभाग ने मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए हिंडन नदी के किनारे गड्ढे में बड़े-बड़े ड्रमों में गाड़ कर रखे गए 710 लीटर लहन और 48 लीटर शराब को नष्ट किया है. इसके अलावा विभाग ने पिछले दो दिन में 155 लीटर शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद किया है. टीला मोड़ इलाके से सोनू, लोकेश और राहुल नाम के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस अवैध शराब को बनाने के लिए यूनिया का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो जानलेवा साबित हो सकती थी.