दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट पर लिखा था "राम", ट्रैफिक पुलिस ने किया 24 हजार का चालान

गाजियाबाद यातायात पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर प्लेट पर राम लिखे होने के साथ ही अन्य कई खामियां मिलने पर उसका 24 हजार रुपये का चालान किया है.

aa
स्कॉर्पियो गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने किया 24 हजार का चालान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:पुलिस प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. गाजियाबाद में भी वाहनों पर जाति, संप्रदाय व पद सूचक समेत अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. हाल ही में गाजियाबाद यातायात पुलिस ने नंबर प्लेट पर राम लिखी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी का 24 हजार रुपये का चालान किया है. स्कॉर्पियो के लोगो के नीचे गुर्जर लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: जाति और धर्म सूचक शब्दों को इस्तेमाल करने वाली गाड़ियों का चालान, जेड काली फिल्म लगाने पर भी कार्रवाई

दरअसल, एक व्यक्ति ने गाड़ी की फोटो खींचकर ट्वीट करते हुए उसमें गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को टैग किया. जिसका संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है. स्कॉर्पियो का कुल 24 हजार रुपये का चालान हुआ है. स्कॉर्पियो की फॉल्टी नंबर प्लेट होने पर 10 हजार का चालान, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर, वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर 10 हजार का चालान और नियमों का पालन न करने पर दो हजार का चालान किया गया है.

आपको बता दें कि अगर आप बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते हैं तो आप पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है. वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहन ले जाने पर 20 हजार रुपये का चालान कट सकता है. यदि आप गाड़ी पर जाति सूचक शब्द लिखते हैं तो आपका दो हजार का चालान हो सकता है. दिल्ली एनसीआर में अब अधिकतर चालान कैमरे के माध्यम से कटते हैं. वाहन चालकों को सीधे फोन पर आए मैसेज से ही चालान की जानकारी मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details