नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 12 मई को वोटिंग होगी. सभी पार्टियों के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली के समर्थन में रैली की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि हमने यहां से स्थानीय प्रत्याशी दिया है. उनका नाम भी बहुत सुंदर है. इसलिए आप लवली जी को लवली मार्जिन से जिताइए.
मोदी पर बरसे राहुल
राहुल गांधी ने अपनी रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए चोरी के तरीके बताए. राहुल ने कहा कि चोरी के अलग अलग तरीके होते हैं जैसे कि एक डायरेक्ट चोरी- जैसी कि राफेल में हुई और एक होती है इनडायरेक्ट चोरी, जिसके जरिए पहले हिंदुस्तान की रीढ़, छोटे और मीडियम दुकानदारों को नोटबंदी के जरिए नुकसान पहुंचाया गया.
राहुल ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी अंबानी के एजेंट हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के भाषण के अंदाज पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं टेलीप्रॉम्प्टर देख कर बोलते हैं.
अगर जीते तो करेंगें ये काम
राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में जैसे ही चुनाव जीतेंगे, हम दो काम करेंगे. पहला यह कि जो गब्बर सिंह टैक्स है, जिसमें एक अनिल अंबानी टैक्स है, एक मेहुल चौकसी टैक्स है, एक माल्या टैक्स है, उसे हम सच्ची जीएसटी में बदलेंगे. साथ ही 3 साल तक बिना अनुमति के युवाओं को रोजगार करने की स्वतंत्रता देंगे.