दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली का 'दंगल': राहुल गांधी बोले- मोदी-केजरीवाल की मिलीभगत है

मोदी के साथ साथ राहुल गांधी ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी और केजरीवाल की मिलीभगत है. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी का नारा था कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ और केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाओ.

दिल्ली के 'दंगल' में कूदे राहुल गांधी, कहा- मोदी-केजरीवाल की मिलीभगत है

By

Published : May 10, 2019, 9:04 AM IST

Updated : May 10, 2019, 2:36 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 12 मई को वोटिंग होगी. सभी पार्टियों के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली के समर्थन में रैली की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि हमने यहां से स्थानीय प्रत्याशी दिया है. उनका नाम भी बहुत सुंदर है. इसलिए आप लवली जी को लवली मार्जिन से जिताइए.

पूर्वी दिल्ली में राहुल गांधी की जनसभा

मोदी पर बरसे राहुल
राहुल गांधी ने अपनी रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए चोरी के तरीके बताए. राहुल ने कहा कि चोरी के अलग अलग तरीके होते हैं जैसे कि एक डायरेक्ट चोरी- जैसी कि राफेल में हुई और एक होती है इनडायरेक्ट चोरी, जिसके जरिए पहले हिंदुस्तान की रीढ़, छोटे और मीडियम दुकानदारों को नोटबंदी के जरिए नुकसान पहुंचाया गया.

राहुल ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी अंबानी के एजेंट हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के भाषण के अंदाज पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं टेलीप्रॉम्प्टर देख कर बोलते हैं.

अगर जीते तो करेंगें ये काम
राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में जैसे ही चुनाव जीतेंगे, हम दो काम करेंगे. पहला यह कि जो गब्बर सिंह टैक्स है, जिसमें एक अनिल अंबानी टैक्स है, एक मेहुल चौकसी टैक्स है, एक माल्या टैक्स है, उसे हम सच्ची जीएसटी में बदलेंगे. साथ ही 3 साल तक बिना अनुमति के युवाओं को रोजगार करने की स्वतंत्रता देंगे.

राहुल की जनसभा में लोगों की भीड़

'न्याय' योजना से सुधरेगी अर्थव्यवस्था
राहुल गांधी ने बताया कि किस तरह न्याय योजना गरीबों को फायदा पहुंचाएगी और देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी लाभदायक होगी.

राहुल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था भारत की पहचान रही है. ओबामा भी सिर्फ इसीलिए कहते हैं कि हिंदुस्तान हम से मुकाबला कर सकता है, लेकिन इस अर्थव्यवस्था को नरेंद्र मोदी ने चोट पहुंचाई है.

केजरीवाल पर भी कसा तंज
मोदी के साथ साथ राहुल गांधी ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी और केजरीवाल की मिली भगत है.

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी का नारा था कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ और केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाओ. उन्होंने कहा कि याद रखिए मोदी के लिए दरवाजा आम आदमी पार्टी ने ही खोला था.

Last Updated : May 10, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details