नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से ताहिरपुर में बनाए गए प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में AAP विधायक दिलीप पांडे पहुंचे.
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में नेता विपक्ष कुलदीप कुमार, निगम पार्षद रहमान निगम, निगम पार्षद शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल ने की.
विद्यालय में हैं सभी सुविधाएं
इस अवसर पर मोहिनी जीनवाल ने कहा कि इस विद्यालय में 6 कमरे, 4 शौचालय, एक गार्ड रूम, एक पीने के पानी के लिए RO रूम, दिव्यंगों के लिए रेम्प, स्टेनलेस स्टील की रेलिंग, ग्राउंड में लॉकिंग टाइल का फर्श का कार्य किय गया है. कुल 1 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से किया गया है.