नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नकली प्रेशर कुकर की फैक्ट्री पकड़ी गई है. मानकों को ताक पर रखकर अवैध रूप से प्रेशर कुकर बनाए जा रहे थे और सप्लाई मार्केट में की जा रही थी. भारतीय मानक ब्यूरो और पुलिस ने मिलकर छापेमारी करके अट्ठारह सौ से ज्यादा प्रेशर कुकर बरामद किए हैं.
गाजियाबाद में साहिबाबाद की राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री पर भारतीय मानक ब्यूरो और पुलिस ने छापेमारी की जहां से 1800 से ज्यादा अवैध कुकर बरामद किए गए हैं. बिना लाइसेंस के यह फैक्ट्री चल रही थी और इन प्रेशर कुकर को मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था. मानकों को ताक पर रखकर बनाए जा रहे यह प्रेशर कुकर किचन में खतरनाक साबित हो सकते थे. पुलिस और भारतीय मानक ब्यूरो ऐसा मान रहे हैं कि कुछ नामी कंपनियों के नाम का सहारा लेकर भी अवैध रूप से यह प्रेशर कुकर मार्केट में बेचने की तैयारी थी. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है. फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.