नई दिल्ली/गाजियाबादः क्रिसमस डे के दिन एक बच्चा अपने माता-पिता से इसलिए रूठ गया क्योंकि उसे माता-पिता ने सेंटा की ड्रेस दिलवाने से इनकार कर दिया था. बच्चा इसी गुस्से में घर छोड़कर निकल गया और भटक गया. गनीमत रही कि वक्त रहते पुलिस ने बच्चे को देखा और बच्चे से जानकारी जुटाई. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता उसका बर्थडे भी नहीं मनाते हैं, जिससे वह गुस्से में घर छोड़कर जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने जो किया उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. (Police in Ghaziabad fulfill a child wish of becoming Santa)
मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी का है, जहां पर पुलिस ने स्कूल यूनिफॉर्म में घूमते एक बच्चे को बरामद किया. बच्चे को देखकर पुलिस को समझ आ गई कि यह बच्चा अपने माता-पिता से अलग हो गया है. जब बच्चे से जानकारी ली गई तो पता चला कि बच्चा खुद ही घर छोड़कर जा रहा है. बच्चे से इसकी वजह पूछी गई तो बच्चे ने बताया कि आज क्रिसमस डे है और वह सेंटा की ड्रेस खरीदना चाहता था. मगर उसके माता-पिता ने उसे नहीं दिलवाई. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसका कभी बर्थडे भी नहीं मनाया. इसके बाद बच्चे के माता-पिता को जानकारी दी गई.