नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार देर रात थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के एफएनजी रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला. उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
जांच में जुटी पुलिस:पुलिस इस मामले में हत्या और सड़क हादसा दोनों ही एंगल से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात शव की पहचान मे जुटी है . थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एफएनजी रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति (करीब 34 वर्ष) लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के आधार पर पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.