नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर में माफिया और अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित चल और अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को तीन आरोपियों की संपत्ति चिह्नित कर कुर्क करने का आदेश दिया है. बताया गया कि कुछ समय पहले दिल्ली निवासी विजय किशन जायसवाल उर्फ कृष्ण कुमार व उसकी पत्नी रश्मि जायसवाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.
इसमें विजय किशन जायसवाल के नोएडा के सेक्टर 143 स्थित भूखंड, (जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं) और उसकी दो कार (जिसकी कीमत करीब 16 लाख और 15 लाख रुपये हैं) को कुर्क करने का आदेश दिया गया है. साथ ही उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज संपत्ति को भी कुर्क करने का आदेश दिया गया है. आरोपी का भूखंड सेक्टर 143 के गुलशन इकिबाना में था.