अपने मंसूबों में ये कामयाब होते हैं उसके पहले ही इन तीनों को जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने धर दबोचा. यह तीनों अब सलाखों के पीछे जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22 साल के बिजेंदर सिंह,19 साल के ऋतिक श्रीवास्तव और 23 साल के अमित कुमार यादव के रूप में हुई है. डीसीपी साऊथ ईस्ट चिन्मय विश्वाल ने बताया कि 30 जनवरी को एक कपड़ा व्यापारी ने जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
वह सुबह 11 बजे किसी काम से जा रहे थे उस दौरान जब वह फरीदाबाद के पल्ला के पास से गुजर रहे थे तभी बाइक सवार दो शख्स आए और उनकी कार की खिड़की का शीशा तोड़ कर मौके से फरार हो गए.