नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर एक मासूम बच्चा पिटबुल डॉग का शिकार हुआ है. बच्चे पर पिटबुल डॉग ने जानलेवा हमला किया है. बच्चे के हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट लगी है. घटना 24 मार्च की बताई जा रही है. पुलिस ने पीड़ित बच्चे के परिवार का बयान दर्ज करके मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामले में आईपीसी की धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है.
मासूम बच्चा हुआ पिटबुल डॉग का शिकार:मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन की डीएलएफ कॉलोनी का है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिजन का कहना है कि बच्चा घर के निचले हिस्से में खेल रहा था. इस दौरान पिटबुल डॉग आया और 9 वर्षीय मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चा खुद का बचाव नहीं कर पाया. हालांकि वहां मौजूद लोगों की मदद से डॉग को हटाया गया. उसके हाथ और दूसरे हिस्से में चोट लगी है. बच्चा तीसरी क्लास में पढ़ता है और वह इस हादसे से काफी ज्यादा डरा हुआ है.