दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी को लेकर 6 और 7 सितंबर को नोएडा का बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, जानें कहां से जाएं

जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है. वहीं, लोगों को भीड़ से बचने के लिए ट्रैफिक विभाग ने नोएडा के कुछ रूट को डायवर्ट किया है. साथ ही लोगों से इसका कड़ाई से पालन करने की अपील किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःश्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर दो दिन (6 और 7 सितंबर को) नोएडा का ट्रैफिक रूट बदला रहेगा. सोमवार को ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शहर के विभिन्न मंदिरों में मनाया जायेगा. इसमें इस्कॉन मंदिर सेक्टर -33 और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर -19 पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है. काफी श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्भावना है. इस कारण ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया जाएगा.

ट्रैफिक डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि नोएडा के गिझौड़ चौक से इस्कॉन मन्दिर की ओर जाने वाला मार्ग 6 सितंबर से 7 सितंबर को जन्माष्टमी समाप्ति तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा. अन्य स्थानों पर डायवर्जन 7 सितंबर की दोपहर 12 बजे से किया जाएगा. लोग यातायात सम्बन्धित जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं

नया ट्रैफिक रूट जानिए...

  1. नोएडा के एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा की ओर तथा गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
  2. जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहा से अट्टा अंडरपास की ओर आना है, वे वाहन गिझौड़ चौराहा से बाएं मुड़कर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सेन्टर/गिझौड चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होकर अपने गन्तव्य स्थान को जा सकते हैं.
  3. जिन वाहनों को कार्यक्रम स्थल की ओर इस्कॉन मंदिर आना है, वे वाहन एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल मंदिर में प्रवेश करेंगे. वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले वाहन सेक्टर 33/34 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर पैदल जा सकेंगे.
  4. जिन वाहनों को 31/25 चौराहा से गिझौड चौराहा होते हुए सेक्टर-60, 62, इन्दिरापुरम् गाजियाबाद की ओर जाना है, वे वाहन सेक्टर 31/25 चौराहा से स्पाईस मॉल चौराहा से एडॉब चौक, सेक्टर -22, 23, 54 तिराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे.
  5. एलीवेटेड रोड के ऊपर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा. 6 और 7 सितंबर को इस्कॉन/एनटीपीसी लूप से यातायात का उतरना व चढ़ना प्रतिबन्धित रहेगा.
  6. गिझौड़ से इस्कॉन मन्दिर की ओर तथा सेक्टर 31/25 से गिझौड़ की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे.
  7. नोएडा के सेक्टर 19/27 डीएम चौक से रायरेजिडेंसी के मध्य और डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेन्ज की ओर वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा.
  8. संदीप पेपर मिल चौक और गोलचक्कर चौक के मध्य वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा.

यह भी पढ़ेंः G-20 Summit के दौरान दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, मेट्रो ने जारी की पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details