नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर नोएडा का आरटीओ विभाग हरकत में आ गया है. अब विभाग ने 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह जानकारी नोएडा एआरटीओ सियाराम वर्मा ने दी.
उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में इस तरह की कुल एक लाख 80 हजार गाड़ियां (यूपी 16 नंबर की) चिह्नित की गई हैं, जिनपर अब कार्रवाई की जाएगी. गौतम बुद्ध नगर जिले में डीजल के मुकाबले पेट्रोल गाड़ियां ज्यादा हैं. इसमें डीजल चलित गाड़ियां 38 हजार और पेट्रोल चलित गाड़ियां एक लाख 42 हजार है. अब पुरानी गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिन लोगों ने 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ी का नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं लिया है, उनकी गाड़ियों का पंजिकरण निरस्त किया जा रहा है.