नई दिल्ली/नोएडा:आगामी त्योहारों होली और शब-ए-बारात को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस विभाग द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही पूरे गौतमबुद्ध नगर जनपद में धारा 144 लगाई गई है, ताकि होलिका दहन से लेकर होली के त्योहार तक और फिर शब-ए-बरात में किसी प्रकार की कोई असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी पैदा न की जा सके. इसके साथ ही आम और संभ्रांत लोगों के साथ ही धर्म गुरुओं से फीडबैक भी पुलिस विभाग के अधिकारी ले रहे हैं. पेट्रोलिंग भी अधिकारियों द्वारा सभी क्षेत्रों में बढ़ा दी गई है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां पर होलिका दहन किए जाएंगे. दिन और रात दोनों ही समय में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो क्षेत्र का भ्रमण करेंगी.
होलिका दहन से लेकर रंगों के त्योहार होली और शब-ए-बारात के त्योहार को देखते हुए नोएडा पुलिस ने पूरी तरह से कमर कसना शुरू कर दिया है. बाजार से लेकर मॉल तक और पार्किंग से लेकर झुग्गी-झोपड़ी के क्षेत्रों तक पैदल मार्च और निगरानी करने का काम पुलिस कर चुकी है. साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों की सूची भी बनाई जा रही है, जो पूर्व में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बिगड़ने का काम कर चुके हैं. ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखा जा रहा है और इन्हें सूचीबद्ध भी किया जा रहा है. वहीं जिन लोगों के ऊपर शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका जाहिर हो रही है, उनके खिलाफ पुलिस पाबंद करने का भी काम कर रही है. यह जानकारी नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिया है.