दिल्ली

delhi

नोएडा पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में करते थे कनवर्ट

By

Published : Jan 7, 2023, 11:30 AM IST

नोएडा पुलिस ने दो ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार (Noida police arrested two cyber thugs) किया है, जो इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कनवर्ट (thugs convert international calls to local calls) करके सरकार को लाखों का चूना लगा रहे थे. इनके पास से कई उपकरण बरामद किए गए हैं, जिसके माध्यम से वह अपराध करते थे.

Noida police arrested two cyber thugs
Noida police arrested two cyber thugs

नई दिल्ली/नोएडा:इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल पर परिवर्तित (thugs convert international calls to local calls) करके सरकार को लाखों करोड़ों का चूना लगाने वाले दो शातिर साइबर ठगों को नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 के पास से गिरफ्तार (Noida police arrested two cyber thugs) किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने वह उपकरण भी बरामद किए हैं, जिनके माध्यम से ये अपराध को अंजाम दे रहे थे. इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी भी पुलिस जानकारी करने में जुटी हुई है. साथ ही अब तक इनके द्वारा कुल कितने की धोखाधड़ी की गई है इसकी भी पूछताछ की जा रही है.

शुक्रवार को थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने अवैध तरीके से इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कनवर्ट करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान कौशिक दास और ज्ञान सिंह के रूप में हुई है. कौशिक BPO Convergence Pvt-Ltd में डीजीएम ऑपरेशन के पद पर तैनात था, वहीं ज्ञान सिंह IT हेड के पद पर तैनात था. एक आरोपी पश्चिम बंगाल जबकि दूसरा आरोपी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है.

इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 1 सर्वर डेल कंपनी, 1 फायरवाल कंपनी फार्टीनेट, 1 टाटा मूक्स जिसमें 1 ईल कनैक्शन व 3 पीआरआई कनैक्शन, 1 क्राउन, 1 पीआरआई केबिल, 2 लेन केबिल व 2 पॉवर केबिल बरामद हुए हैं. इसके सम्बन्ध में थाना फेस-1 पर धारा 420/120बी आईपीसी व 20/21/25 भारतीय तार अधिनियम पंजीकृत किया गया. अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल मे परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचा रहे थे. इनकी गैंग के अन्य लोगो की जानकारी की जा रही है.

ये भी पढें: धौलाकुआं के पास सैकड़ो झुग्गियां तोड़ने के सरकारी फरमान से दहशत में लोग

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details