नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो फर्जी कंपनियां बनाकर सरकार को करीब 14 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं. इनके पास से पुलिस ने करीब 13 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीम कार्ड,व अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एक समाचार चैनल के संपादक ने कुछ दिन पहले थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पैन कार्ड का प्रयोग करके कुछ लोगों ने फर्जी कंपनी खोलने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि सुमित यादव नामक व्यक्ति ने भी थाना सेक्टर 20 में अपने साथ इस तरह की घटना होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच थाना सेक्टर-20 पुलिस और नोएडा की साइबर सेल कर रही थी. पुलिस आयुक्त ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने अश्वनी पांडे, यासीन सेख, दीपक मुजलानी, विनीता, विशाल सिंह, आकाश सिंह, अतुल सेंगर, राजीव सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग इंटरनेट के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का डाटा सर्च करते हैं. इन्होंने करीब 10 लाख लोगों का डाटा अपने लैपटॉप में सुरक्षित कर रखा है. उनमें से यह लोग कॉमन नाम सर्च करते हैं. उसके बाद उस नाम का एक व्यक्ति जो गरीब और कम पढ़ा लिखा होता है, उसको ढूंढते हैं. फिर उस व्यक्ति के पैन कार्ड का फोन नंबर बदलवा कर उसमें अपना फोन नंबर डलवा देते हैं. ताकि फर्म रजिस्ट्रेशन के समय जब ओटीपी आए तो इनके मोबाइल फोन पर आ जाए. फिर उस व्यक्ति के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं.