दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से रेप कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 17 जनवरी की है. पड़ोस में रहने वाले युवक पर रेप का आरोप है.

Noida police arrested accused of rape
Noida police arrested accused of rape

By

Published : Jan 29, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटरनोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने क्यामपुर निवासी अजय को नट मढैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. थाना beta-2 पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया था और आरोपी की तलाश कर रही थी.

दरअसल 17 जनवरी को पीड़िता की मां ने beta-2 कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने पीड़िता को स्कूल छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर वीडियो बनाया और फिर समाज में बदनामी का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद भी आरोपी पीड़िता का पीछा करता था और चुप रहने के लिए जान से मारने की धमकी देता था.

Beta-2 थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. रविवार को पुलिस ने क्यामपुर निवासी अजय को रविवार को नट मढैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

पड़ोस में रहने वाले युवक ने घटना को दिया अंजाम:पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपी उनके पड़ोस में रहता है और वह पीड़िता को स्कूल छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने झांसे में लिया, जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाया और समाज में बदनामी का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और चुप रहने के लिए जान से मारने की धमकी दी.

आरोपी ने पीड़िता का वीडियो दिखाकर समाज में बदनामी का डर दिखाकर उसके साथ संबंध बनाए. साथ ही घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने परेशान होकर अपने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दें, जिसके बाद परिजनों ने बीटा-2 पुलिस से मामले की शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, 24 घंटे में बच्ची से रेप का दूसरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details