नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटरनोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने क्यामपुर निवासी अजय को नट मढैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. थाना beta-2 पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया था और आरोपी की तलाश कर रही थी.
दरअसल 17 जनवरी को पीड़िता की मां ने beta-2 कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने पीड़िता को स्कूल छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर वीडियो बनाया और फिर समाज में बदनामी का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद भी आरोपी पीड़िता का पीछा करता था और चुप रहने के लिए जान से मारने की धमकी देता था.
Beta-2 थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. रविवार को पुलिस ने क्यामपुर निवासी अजय को रविवार को नट मढैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.