दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: महिला इंजीनियर से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी - in charge of cybercrime station Rita Yadav

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 62 में रहने वाली एक महिला इंजीनियर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपना बायोडाटा एक वैवाहिक साइट पर अपलोड किया था. साइट पर उनकी दोस्ती वेद अरोड़ा नामक युवक से हुई. दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात होने लगी. विदेशी मुद्रा और कीमती आभूषण भेजने के नाम पर उसने महिला इंजीनियर से 12 लाख रुपये की ठगी कर ली.

महिला इंजीनियर से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी
महिला इंजीनियर से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी

By

Published : Dec 26, 2022, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करने के बाद विदेशी मुद्रा और कीमती आभूषण भेजने के नाम पर साइबर जालसाजों ने एक महिला इंजीनियर से 12 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित युवती ने साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत की है. मामले में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 62 में रहने वाली एक महिला इंजीनियर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपना बायोडाटा एक वैवाहिक साइट पर अपलोड किया था. साइट पर उनकी दोस्ती वेद अरोड़ा नामक युवक से हुई. दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात होने लगी. वेद ने खुद को अमेरिका की एक कंपनी में आइटी प्रोफेशनल बताया. उसने युवती से कहा कि वह एक प्रोजेक्ट के तहत तीन साल के लिए कहीं बाहर जा रहा है. कुछ समय बाद उसने युवती से शादी करने की बात कही. आरोपित ने बताया कि उसके परिवार में सिर्फ चाचा हैं, जो भारत में रहते हैं.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में होटल के कमरे में मिली महिला की लाश, साथ आया लड़का फरार

साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि वेद ने युवती के स्वजन से मिलकर शादी की बात करने की बात कही. भारत आने के लिए वेद ने युवती से ही एयर टिकट बुक कराया और उसके खाते में 85 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. युवती को झांसे में लेने के लिए आरोपित ने उसके पास टिकट की फोटो भी भेजी. कुछ दिन पहले युवती के पास एक महिला का फोन आया और उसने खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि वेद के पास करीब आठ करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा और आभूषण हैं. बैग में ड्रग्स भी होने की बात कही गई.

कुछ देर बाद युवती के पास एक अन्य व्यक्ति का फोन आया और उसने वेद को छोड़ने के एवज में 12 लाख रुपये की मांग. पैसे मिलने के बाद जब युवती से और पैसे की मांग की गई तो ठगी की आशंका हुई. जब युवती ने पैसे वापस करने को कहा तो आरोपितों ने अपना नंबर बंद कर दिया. ठगी की जानकारी होने पर युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में मामूली कहासुनी में युवक की पीट पीटकर हत्या

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details