नई दिल्ली/नोएडा:नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की मां की दी गई तहरीर पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को 3 दिन बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर उसे न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.
नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अभियुक्त सुनील पुत्र त्रिमल निवासी थाना विसारतगंज जिला बरेली को बहलोलपुर कट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी. आरोपी ने पहले पीड़िता को विश्वास में लिया और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
नोएडा: नाबालिग से रेप करने का आरोपी गिरफ्तार - Additional DCP Central Zone Saad Miyan Khan
नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बहला-फुसलाकर रेप करने के मामले में थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है, वहीं पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः FIR दर्ज होने के 14 साल बाद दो महिलाओं को कोर्ट ने वेश्यावृत्ति के आरोप से किया मुक्त
नाबालिग के साथ रेप किये जाने और आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि
28 दिसंबर 2022 को अभियुक्त जो कि पीड़िता की मां के साथ सिलाई का काम करता था. वादिया की बेटी (उम्र 16 वर्ष) को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ रेप किया. जिसके संबंध में थाना सेक्टर 63 में धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया. विवेचना के दौरान धारा 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट जोड़ा गया.आरोपी के अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में और जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में शादीशुदा महिला की खौफनाक दास्तान, दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की पहले प्रेमी की हत्या
ये भी पढ़ेंः उपहार में मिले आभूषण पत्नी की निजी संपत्ति बिना अनुमति नहीं ले सकता पति: हाई कोर्ट