दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोप

राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई. मृतक युवती के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.

By

Published : Mar 20, 2022, 9:40 AM IST

murder for dowDowry murder in Mandawaliry
दहेज के लिए हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई. मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज न देने पर युवती की हत्यै कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक युवती की पहचान 25 वर्षीय निशा के तौर पर हुई है. निशा के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 11 महीने पहले 2 मई 2021 को मंडावली के रहने वाले रंजन झा से हुई थी. शादी के बाद से ही रंजन और उसका परिवार दहेज में बाइक देने का दबाव बना रहे थे. बाइक नहीं देने पर ससुरालवाले निशा को प्रताड़ित करते थे, जिसकी वजह से निशा ज्यादातर समय अपने मायके में ही रहती थी और एक सप्ताह पहले ही होली मनाने अपनी ससुराल गई थी.

दहेज के लिए हत्या

ये भी पढ़ें: पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर DTC बस ने बाइक सवार काे कुचला, माैके पर ही माैत

मृतक युवती के परिजनों के मुताबिक होली की रात निशा ने वीडियो कॉल किया और बताया कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है, जिसके बारे में वह सुबह बतायेगी, लेकिन शनिवार सुबह नौ बजे ससुराल वालों ने कॉल किया कि निशा की तबियत खराब है आप लोग अस्पताल आ जाओ. परिवार अस्पताल पहुंचा तो निशा की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि निशा के शरीर पर चोट के निशान थे और मुह से खून भी बह रहा था जिससे उन्हें शक है कि निशा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. निशा के परिजनों का कहना है कि उसके मौत के जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:रंग लगाने को लेकर झगड़ा, बीच-बचाव कर रहे रेलवे कर्मचारी की पेचकस से गोदकर हत्या

वहीं पुलिस ने निशा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि निशा के मौत की असली वजह क्या है. वहीं क्षेत्रीय एसडीएम भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details