नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिला द्वारा आयोजित काला दिवस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया और दंश झेलने वाले कार्यकर्ताओं ने बंदी काल की आपबीती सुनाई
इस अवसर पर जिला प्रभारी सत्यनारायण गौतम, भाजपा नेता नीमा भगत, नीलकांत बक्शी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश धामा, आनंद त्रिवेदी, ब्रिजेश सिंह, राम नरेश पाराशर, सत्य देव चौधरी, महामंत्री डॉक्टर यू के चौधरी, गुलाब सिंह राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जिला, मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.
सांसद मनोज तिवारी ने आपातकाल में दमन के शिकार कार्यकर्ताओं का सम्मान किया
इमरजेंसी के दौरान कारागार में यातनाओं को झेलने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं प्रदीप जैन, चंद्र पाल, ओमप्रकाश राणा, जवाहर लाल को उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आपातकाल के काले अध्याय में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के लक्ष्य पथ को नहीं छोड़ा और उस कठिन तपस्या का परिणाम है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के हाथों में लोकतंत्र सुरक्षित है और भारत पुन: विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि आपातकाल हमें कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों से न डिंगे और न अपने लक्ष्य से पहले रुके और हमारा यही संकल्प हमें सफल कार्यकर्ता और सफलता के आयाम तक पहुंचाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप