दिल्ली

delhi

Noida: यातायात पखवाड़े के दूसरे दिन विभिन्न मामलों मे काटे गए चार हजार से अधिक चालान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 9:44 PM IST

नोएडा में यातायात पखवाड़ा के दूसरे दिन गुरुवार को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जागरूकता और चालान की कार्रवाई की गई. Noida traffic fortnight

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवंबर महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. यातायात पुलिस नोएडा की तरफ से गुरुवार को जागरूकता और चालान की कार्रवाई की गई. जिसमें 4 हज़ार 12 ई-चालान के साथ-साथ गाड़ियों को सीज भी किया गया.

डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव बताया ई-चालान के माध्यम से बिना हेलमेट के 2910 चालान, बिना सीट बेल्ट-109, विपरीत दिशा- 210, तीन सवारी- 37, मोबाइल फोन का प्रयोग- 19, बिना डीएल- 27, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 71,ध्वनि प्रदूषण- 09, वायु प्रदूषण- 63, रेड लाइट का उल्लंघन- 67, नो पार्किंग- 413 और अन्य 77 चालान किए गए . जिनमें कुल ई-चालान- 4012 हैं. इस के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 13 वाहनों को सीज किया गया.

आठ स्थानों पर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

  1. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा महर्षि आश्रम चौक, कुलेशरा, कच्ची सड़क, सूरजपुर और परी चौक पर प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, तथा उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया.
  2. यातायात निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा एनएच-91 पर महाराजा ढाबा पर ट्रक चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया.
  3. यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह द्वारा महामाया फ्लाई ओवर पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया.
  4. यातायात निरीक्षक चंद्रप्रकाश मिश्र द्वारा फेज-02 पर ट्रेक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टिव टेप लगायी गई.
  5. यातायात उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा सेक्टर 37 पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया.
  6. यातायात उपनिरीक्षक मोहकम सिंह द्वारा किसान चौक पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी एवं उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया.
  7. यातायात उपनिरीक्षक शहजाद द्वारा बॉटनिकल गार्डन पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी एवं उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया.
  8. यातायात उपनिरीक्षक दिनेश चन्द द्वारा चिल्ला रेड लाईट पर वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया.

ये भी पढ़ें: Noida pollution: नोएडा में प्रदूषण को लेकर ट्रैफिक विभाग सतर्क, 15 दिन के विशेष अभियान से कंट्रोल करने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details