नई दिल्ली: मोबाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश भर से आए मोबाइल कारोबारियों ने हिस्सा लिया.समारोह में शामिल लोगों ने फूल और गुलालों से एक दूसरों के साथ होली खेली. इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किएगए.
होली मिलन समारोह: देश के मोबाइल कारोबारियों ने जमकर उड़ाए रंग-गुलाल - Delhi Mobile Traders
समारोह में शामिल लोगों ने फूल और गुलालों से एक दूसरों के साथ होली खेली. इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
दिल्ली मोबाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भैरव राजपुरोहित ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गयाजिसमें दिल्ली के अलावा देश भर से आए मोबाइल कारोबारी शामिल हुए. सभी कारोबारियों ने एक साथ मिलकर गुलाल और फूलों की होली खेली. भैरव राज पुरोहित ने कहा कि कारोबार में व्यस्तता की वजह से व्यापारी एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं.
समय-समय पर होता है आयोजन
उनका कहना था कि व्यस्तता की वजह से वे त्योहारों को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं. इस कमी को दूर करने के लिए एसोसिएशन की तरफ से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. एसोसिएशन के वॉइस प्रेसिडेंट मनीष ने बताया कि होली मिलन समारोह के मौके पर एसोसिएशन की तरफ सेकारोबारियों को सम्मानित भी किया गया.