नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पटेलनगर बोंझा जीटी रोड पर बदमाशों ने एक दुकान में लूट की वारदात के बाद दुकान को भी जला दिया है. पीड़ित महिला का आरोप है की बदमाशों ने पहले दुकान में चोरी किए और जाते-जाते दुकान में भी आग लगा दी. ऐसे में 3 साल से बीमार पति की देखरेख करने वाली बहादुर महिला पूनम आज असहाय हो गई है. वह एक ऐसी महिला हैं, जिनकी चर्चा पूरे एनसीआर में होती है. पति को पैरालिसिस होने के बाद उसने खुद पति और परिवार की देखरेख का जिम्मा उठाया. मगर इस चोरी ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.
हौसले के कारण जिले भर में पूनम की हुई थी चर्चा:जीटी रोड पर पिछले 3 सालों से एक महिला पूनम कश्यप अपने बीमार पति की सेवा और देखरेख करने के लिए खुद बाइक मकैनिक बन गई. जानकारी के अनुसार महिला के बाइक मकैनिक था, लेकिन बीमारी के बाद उसे एक बड़ी बाइक कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था. जिसके बाद घर में खाने की कमी के कारण भूखे मरने की नौबत आ गई थी, मगर पूनम ने साहस दिखाते हुए बाइक रिपेयर का काम शुरू की. पति ने पूनम का हौसला बढ़ाते हुए बीमारी की हालत में भी उसका मार्गदर्शन करते हुए बाइक रिपेयरिंग का काम सिखाना शुरू किया और बहुत ही कम समय में पूनम अच्छी बाइक मकैनिक बनकर सामने आई. इस मेहनत का नतीजा यह निकला सब कुछ अच्छा होने लगा. पति का इलाज ठीक से होने लगा और घर परिवार भी ठीक से चलने लगा. महिला की मेहनत से कमाई इतनी होने लगी थी कि वह अपनी दोनों बेटियों को अच्छे स्कूल में दाखिला भी करा दिया था.