नई दिल्ली:दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने ट्रांसजेंडर को बंधक बनाकर एक करोड़ से भी ज्यादा की लूट करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 70 लाख की ज्वेलरी, 2.78 किलोग्राम चांदी और 6.7 लाख कैश, लूट के पैसे से खरीदा गया मोबाइल बरामद हुआ है. हैरान करने वाली बात है कि लूटपाट की वारदात को टॉय गन से अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार टॉय गन और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी पवन जायसवाल, पंजाब निवासी सनी उर्फ अमन राठौर और यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी सलमान के तौर पर हुई है.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 24 मई को लक्ष्मी नगर में एक ट्रांसजेंडर और उसके एक स्टाफ को बंदूक की नोक पर चार नकाबपोश लोगों ने बंधक बना लिया था. इसके बाद बदमाश लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और भारी नकदी लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ट्रांसजेंडर ने यह भी बताया कि बदमाश घर मे घुसते ही पहले उसके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उसे 500 भी भेंट किया.
पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला:शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. स्पेशल स्टाफ टीम ने मकान में रहने वाले सभी लोगों के मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए. पुलिस ने 25 किलोमीटर से अधिक की दूरी में फैले 300 से अधिक सीसीटीवी को स्कैन किया, जो नया बांस सेक्टर -15 नोएडा तक जाता है.
जांच में पता चला कि लूटपाट करने वाले सभी चार बदमाशों ने लक्ष्मी नगर में एक व्यक्ति से संक्षिप्त बातचीत की थी. बाद में उस व्यक्ति की पहचान पवन जायसवाल के रूप में हुई. पवन जायसवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब उपलब्ध सबूतों के साथ सामना कराया गया तो उसने अपराध में अपनी भागीदारी स्वीकार कर ली.