नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष व शाहदरा विधानसभा के विधायक रामनिवास गोयल के विवेक विहार स्थित विधायक कार्यालय में प्रदर्शन किया. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंप कर लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. साथ ही मांगें पूरी नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना और हड़ताल की भी धमकी दी.
एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरबी ऊंटवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार एमसीडी में बनती है तो कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाएगा और जितने भी लंबित मांगे हैं, उसे पूरी की जाएगी. लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सफाई कर्मचारियों की कोई भी मांगे पूरी नहीं की गई. इसको लेकर कर्मचारियों ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. साथ ही अनिश्चिततकालीन धरना भी शुरू किया गया है.