दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: महापौर ने खोया आपा, अधिकारी को कहा- 6 बजे तक पंप नहीं चला... तो मैं तुम्हें चला दूंगी - छठ पूजा

छठ महापर्व (Chhath Puja) शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते अभी भी इंतजाम (arrangements for Chhath In Ghaziabad) पूरे नहीं हो पाए हैं. जी हां ऐसा ही हुआ है गाजियाबाद में. गाजियाबाद के विक्रम एन्क्लेव में बन रहे छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंची महापौर आशा शर्मा. बदइंतजामी देख उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि वह अधिकारी को फोन पर धमकियां देने लगीं. क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Chhath Pooja Ghaziabad
Chhath Pooja Ghaziabad

By

Published : Oct 29, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 1:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार शाम गाज़ियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड 37 शालीमार गार्डन के प्रयास पार्क विक्रम एन्क्लेव में बन रहे छठ घाट का निरिक्षण करने ग़ाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा पहुंची. महापौर ने छठ घाट पर साफ-सफाई की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें, बंद/खराब पढ़े सबमर्सिबल पंप और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क कर तुरंत समर सीवर को सही करने और अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से सही करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महापौर आशा शर्मा छठ घाट के पास खड़े होकर किसी से फ़ोन पर बात कर रही हैं. फोन पर महापौर किसी को फटकार लगाती हुई नजर आ रही हैं. महापौर आशा शर्मा इस दौरान कहती हैं, "अच्छा... अच्छा... नहीं... एक बार दोनों कानों को खोल लो, अगर कानों में मैल है उसमें से निकाल लो. आज 6 बजे तक पंप नहीं चला, तो मैं तुम्हे चला दूंगी इसमें आके. तुम्हें खड़ा करके पाइप तुम्हारे में लगाके पंप चलवाऊंगी. अरे छठ का प्रोग्राम है आज इनका कार्यक्रम शुरू हो गया है. कल और परसों दो दिन का त्योहार है इनका."

महापौर के बिगड़े बोल

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: दिल्ली के मादीपुर में छठ घाट में पानी नहीं, रोने पर मजबूर व्रती

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया प्रयास पार्क विक्रम एन्क्लेव में कई सालों से छठ पर्व मनाया जा रहा है. यहां आस पास के हज़ारों लोग भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करने आते हैं और अर्घ्य देते हैं. यहां की पूर्वांचल समिति सुंदर अच्छी व्यवस्था करती है. इस मोके पर रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो, कालीचरण पहलवान, दीपक ठाकुर, कैलाश यादव, बबली चौहान, उदयभान ठाकुर, आर डी शर्मा, डालचंद, कौशल झा, रवि हिंदुस्तानी, रॉक भाई, दीपक, राहुल, मुकेश आदि पूर्वांचल समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 29, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details