नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार शाम गाज़ियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड 37 शालीमार गार्डन के प्रयास पार्क विक्रम एन्क्लेव में बन रहे छठ घाट का निरिक्षण करने ग़ाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा पहुंची. महापौर ने छठ घाट पर साफ-सफाई की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें, बंद/खराब पढ़े सबमर्सिबल पंप और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क कर तुरंत समर सीवर को सही करने और अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से सही करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महापौर आशा शर्मा छठ घाट के पास खड़े होकर किसी से फ़ोन पर बात कर रही हैं. फोन पर महापौर किसी को फटकार लगाती हुई नजर आ रही हैं. महापौर आशा शर्मा इस दौरान कहती हैं, "अच्छा... अच्छा... नहीं... एक बार दोनों कानों को खोल लो, अगर कानों में मैल है उसमें से निकाल लो. आज 6 बजे तक पंप नहीं चला, तो मैं तुम्हे चला दूंगी इसमें आके. तुम्हें खड़ा करके पाइप तुम्हारे में लगाके पंप चलवाऊंगी. अरे छठ का प्रोग्राम है आज इनका कार्यक्रम शुरू हो गया है. कल और परसों दो दिन का त्योहार है इनका."