दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः फ्लाईओवर पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 9 पर चलते ट्रक में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. ड्राइवर ने ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 7:52 AM IST

गाजियाबाद में चलती ट्रक में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के नेशनल हाइवे 9 पर शनिवार शाम को साबुन से भरे चलते हुए एक ट्रक में भीषण आग लग गई. भीषण आग से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. व्यस्त फ्लाईओवर पर हादसा होने से थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हो गया. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची.

मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 का है. हापुड़ के पिलखुवा से दिल्ली जा रहे एक ट्रक में मसूरी फ्लाईओवर पर आग लग गई. ड्राइवर सतवीर ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. सतवीर के मुताबिक निचले हिस्से में से ट्रक में आग लगनी शुरू हुई. डीजल का यह ट्रक है. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंच गई. इसके अलावा दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime News: स्पेशल स्टाफ ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचा, चोरी की कार बरामद

आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा. वहीं आग से ट्रक का काफी बड़ा हिस्सा जल गया है. ट्रक में सामान भी काफी हद तक जल गया है. अनुमान के मुताबिक करीब लाखों का सामान स्वाहा हुआ है. ड्राइवर ने आग लगने की भनक लगते ही ट्रक को फ्लाईओवर के कॉर्नर में खड़ा कर दिया और नीचे कूद गया. अगर तेज रफ्तार से कोई वाहन पिछली तरफ से आ रहा होता तो हादसा और ज्यादा भयानक हो सकता था.

ये भी पढ़ेंः KKR vs LSG IPL 2023 : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से दी मात, LSG प्लेऑफ में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details