नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अक्सर लोग कुत्तों के आतंक से परेशान है. एक ऐसा ही मामला पूर्वी दिल्ली के थाना जगतपुरी से सामने आया है. मामला इलाके की न्यू लालपुर कॉलोनी का है.
दरअसल,कॉलोनी के निवासी सतीश कुमार राणा के पड़ोस में रहने वाले भारद्वाज परिवार ने 6-7 कुत्तों को पाल रखा है. सतीश एक दिन अपने घर से निकला तो उस पर कुत्ते ने हमला कर किया. फिर उसके कुत्ते को भगाने की कोशिश की.
15 जून को हुआ सतीश पर हमला
वहीं सतीश को कुत्ते को भगाना महंगा पड़ गया. बात 15 जून की है जब सतीश सुबह आश्रम जाने के लिए निकले थे. और उन पर गली के 8-10 लड़कों ने बेसबॉल के बल्लों से हमला किया. वहीं इस हमले के बाद उनके दोनों हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई. साथ ही उन्हें सिर में भी काफी गंभीर चोट आई है.