दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली: पहले कुत्ते ने काटा, फिर मालिक ने गुंडों से तुड़वा दिए हाथ-पैर - जगतपुरी में आदमी पर हमला

दिल्ली में कई ऐसे इलाके है जहां पर लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. लेकिन इस बार मामला अवारा कुत्तों का नहीं, पालतू कुत्तों का है. दिल्ली के थाना जगतपुरी इलाके में एक शख्स ने जब पड़ोसी के कुत्ते को भगाने की कोशिश की तो उस पर पड़ोसियों ने हमला करवा दिया.

man beaten as he oppose neighbors  pet dog at jagatpuri
कुत्तों को भगाने पर आदमी को पड़ोसियों ने गुंडों से पिटवाया

By

Published : Jun 17, 2020, 7:18 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अक्सर लोग कुत्तों के आतंक से परेशान है. एक ऐसा ही मामला पूर्वी दिल्ली के थाना जगतपुरी से सामने आया है. मामला इलाके की न्यू लालपुर कॉलोनी का है.

कुत्तों को भगाने पर आदमी को पड़ोसियों ने गुंडों से पिटवाया

दरअसल,कॉलोनी के निवासी सतीश कुमार राणा के पड़ोस में रहने वाले भारद्वाज परिवार ने 6-7 कुत्तों को पाल रखा है. सतीश एक दिन अपने घर से निकला तो उस पर कुत्ते ने हमला कर किया. फिर उसके कुत्ते को भगाने की कोशिश की.

15 जून को हुआ सतीश पर हमला

वहीं सतीश को कुत्ते को भगाना महंगा पड़ गया. बात 15 जून की है जब सतीश सुबह आश्रम जाने के लिए निकले थे. और उन पर गली के 8-10 लड़कों ने बेसबॉल के बल्लों से हमला किया. वहीं इस हमले के बाद उनके दोनों हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई. साथ ही उन्हें सिर में भी काफी गंभीर चोट आई है.

पहले 8 अप्रैल को हुआ झगड़ा

इससे पहले भी इन दोनों परिवारों के बीच कुत्तों को लेकर 8 अप्रैल को लड़ाई हुई थी. पीड़ित सतीश राणा का कहना है की भारद्वाज परिवार ने 6-7 कुत्तों को पाल रखा है. और आए दिन ये कुत्ते लोगों को काटते है. और हर कोई इनके हमले का शिकार बन रहा है.

मामले की कार्यवाही शुरू

फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की कार्ऱवाई कर रही है. लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. सतीश राणा के परिवार ने आरोप लगाया है कि भारद्वाज परिवार पर कई मामले पहले से चल रहे है. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट के मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details