नई दिल्ली:उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 का शिलान्यास किया. वेस्ट टू वंडर पार्क का दूसरा चरण डायनासोर थीम पर आधारित होगा और इसे 3.50 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. इस अवसर पर पार्षद सरिता चौधरी, आयुक्त ज्ञानेश भारती व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
इस मौके पर विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के प्रयासों की सराहना की. निगम अधिकारियों ने बताया कि ये शानदार पार्क 'वेस्ट-टू-वेल्थ' की अद्भुत अवधारणा पर आधारित है जहां दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां कचरे और कबाड़ से बनाई गई थी. यह दुनिया का पहला पार्क है, जहां पर एक ही स्थान पर विभिन्न देशों में पिछली शताब्दियों में निर्मित सभी सात अजूबों की हू-ब-हू रेपलिका यानि प्रतिकृतियों को बनाया गया है. इसके दूसरे चरण में दिल्ली नगर निगम डायनासोर थीम पर आधारित पार्क का निर्माण करके इस अवधारणा को आगे बढ़ाएगी, जो बच्चों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा. इस डायनासोर थीम पार्क में डायनासोर की 15 चल और खड़ी संरचनाएं होंगी, जिनका निर्माण लगभग 250 टन स्क्रैप सामग्री से किया जाएगा. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस तरह की परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी.