नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में हुए तीन अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दो लोग घायल हो गए. तीनों ही मामलों में रविवार को संबंधित थानों में मुक़दमा दर्ज हुआ है. एंबुलेंस की टक्कर से घायल हुए मजदूर की मौत की मामले में ठेकेदार ने संबंधित वाहन के चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि वह प्राधिकरण में पौधा लगाने की ठेकेदारी का कार्य करता है.
बीते दिनों उसके साथ कुछ मजदूर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब पौधे लगाने के लिए ट्रैक्टर और ट्रॉली से आए थे. सेक्टर-32 में ट्राली से उतरकर हरदोई निवासी मजदूर पच्चा सड़क के किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया. केस दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
बाइक की टक्कर से व्यक्ति घायलःनोएडा के लाल मंदिर के पास सड़क किनारे टहल रहे व्यक्ति, सुबोध प्रसाद को बाइक सवार युवक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे में घायल के एक पैर की हड्डी टूट गई है. एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के बेटे की शिकायत पर सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नोएडा के सेक्टर-98 के पास एक बस ने महिला को टक्कर मार दी. घायल महिला की बेटी रामपती ने आरोपी बस चालक के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.