दिल्ली

delhi

Khelo India University Games का गौतम बुद्ध नगर में किया जाएगा आयोजन, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

By

Published : May 12, 2023, 6:24 PM IST

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर गौतम बुद्ध नगर पूरी तरह से तैयार है. आगामी दिनों में यहां पर कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा. यह बात गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमर वर्मा ने बताई.

Khelo India University Games
Khelo India University Games

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में आगामी 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण आयोजन को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल ने गौतम बुध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया. प्रशासन ने आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

इस आयोजन में देशभर से लगभग 1,200 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. इसमें कबड्डी, बॉक्सिंग, बॉस्केटबॉल, वेट लिफ्टिंग, शूटिंग व स्विमिंग जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा. इस बारे में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 6 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा. इनमें से पांचव खेलों का आयोजन गौतम बुद्ध नगर में, वहीं शूटिंग का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. यहां पर हजारों की संख्या में वॉलंटियर ने रजिस्ट्रेशन कराया है. साथ ही जो लोकल खिलाड़ी हैं उनको भी इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें-Noida Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस का फ्लैग मार्च, 3000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

उन्होंने आगे बताया कि खिलाड़ियों के कोच और उनसे संबंधित सपोर्ट खिलाड़ी भी यहां पहुंचेंगे. इन सब को मिलाकर यहां पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों की संख्या 1,700 से अधिक हो जाएगी. आयोजन यहां के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और विजय सिंह पथिक स्टेडियम में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Nikay Chunav 2023: गौतम बुद्ध नगर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details