दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ित का हुआ फ्री में इलाज, फरिश्ते स्कीम से मिली आर्थिक मदद - Farishte Dilli Ke scheme provided financial assistance

केजरीवाल सरकार की फरिश्ते स्कीम के तहत सड़क हादसे में घायल युवा का इलाज फ्री में हुआ. इलाज के लिए उनका बिल दो लाख 20 हजार का बना था.

फरिश्ते स्कीम से मिली आर्थिक मदद

By

Published : Oct 8, 2019, 5:59 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़क हादसों में घायलों को आर्थिक सहायता के लिए दिल्ली सरकार न केवल सरकारी अस्पताल बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी आर्थिक मदद कर रही है.

फरिश्ते स्कीम के तहत लोगों का हुआ फ्री में इलाज

सरकार की मदद से हुआ बेहतर उपचार
ऐसे ही एक मामले में सड़क हादसे में घायल होने के बाद पीड़ित को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनका बिल दो लाख 20 हजार का बना लेकिन सरकार की मदद से उनका फ्री में बेहतर उपचार हुआ.

क्या था मामला
विजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में घायल होने के बाद वह काफी देर तक सड़क पर ही दर्द से कराह रहे थे. तभी कुछ लोगों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उपचार में करीब दो लाख 20 हजार का खर्चा आया. ऐसे में वह आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं थे कि वह इतना बिल चुका पाए.

स्कीम के तहत मिली सुविधा
पीड़ित ने कहा कि दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत मुझे यह सुविधा मिली. जिससे कि मैं बेहतर उपचार करा पाया और मेरा फ्री में उपचार हुआ. उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में जहां महंगी फीस लगती है. लेकिन मेरे साथ हुए हादसे में मुझे आर्थिक सहायता के साथ-साथ बेहतर उपचार भी मिला है.

सभी को लोगों की करनी चाहिए मदद
विजय सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए दूसरी जिंदगी है. अगर दिल्ली सरकार मेरी मदद नहीं करती तो शायद मैं अपनी जान गवां बैठता. फिलहाल दिल्ली सरकार अपने अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी घायलों को आर्थिक मदद दे रही है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details