नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक कलयुगी बेटे ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर अपनी मां की जान ले ली. जानकारी के अनुसार, बीच बचाव करने आए पड़ोसी को भी युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. आरोपी की पहचान सूरज के तौर पर हुई है.
पुलिस ने घायल पड़ोसी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया है. आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय राजकुमारी के तौर पर हुई है. वह आरोपी बेटे के साथ त्रिलोकपुरी 21 ब्लॉक में रहती थी.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार दोपहर मयूर विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी के 21 ब्लॉक में रहने वाली एक महिला को उसके बेटे ने चाकू मार दिया है. बीच बचाव करने आए पड़ोसी नीरज पटेल को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि नीरज पटेल का इलाज किया जा रहा है.
इसलिए हुई महिला की हत्या: सूत्रों का कहना है कि आरोपी मानसिक बीमारी से ग्रस्त होने के साथ-साथ नशे का आदि है. जिससे आशंका जताई जा रही है की नशे को लेकर मां-बेटे में कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
- घरेलू कलह के चलते पति ने डंडे से पीटकर की पत्नी की हत्या, पांच साल से थी अनबन
- गाजियाबाद: तीन बच्चों की मां को पति ने उतारा मौत के घाट, आरोपी को तलाश रही पुलिस