नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना जेल में आईपीएल की तर्ज पर जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जेल प्रीमियर लीग में कैदियों की विभिन्न टीमें क्रिकेट के महामुकाबले में उतरी है. डसना जेल के एक हिस्से को स्टेडियम के रूप में तैयार किया गया है. क्रिकेट मैच के लिए ग्राउंड और पिच बनाई गई है. साथ ही ग्राउंड पर मार्किंग भी की गई है. जिस तरह से स्टेडियम में बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर देखने को मिलते हैं ठीक उसी प्रकार क्रिकेट ग्राउंड में जेल प्रीमियर लीग के पोस्टर लगाए गए हैं. ग्राउंड के चारों तरफ बड़ी संख्या में कैदी जेपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं.
जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक, डासना जेल में जेल प्रीमियर लीग के 19 वें सीजन का आयोजन हो रहा है. जेल में मौजूद बंदियों के मन में खेल भावना उत्पन्न करने और फिजिकली फिट रखने के उद्देश्य से विभिन्न खेलों का आयोजन होता है. जेल प्रीमियर लीग के तहत 100 से अधिक क्रिकेट मैच होंगे. 24 दिसंबर से जीपीएल का शुभारंभ हुआ था, जो जनवरी के अंत में समाप्त होगा.
"जेल में समय-समय पर विभिन्न खेलों का आयोजन होता है. जिस की जेल में बंद कैदियों में खेल भावना उत्पन्न हो रही है. फिटनेस लेवल इंप्रूव हो रहा है. कैदी जेपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं"