दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाई टेक जापानी मशीन कर रही दिल्ली के रेड और ऑरेंज जोन में सैनिटाइजेशन

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए रेड और ऑरेंज जोन इलाकों का सैनिटाइजेशन सोमवार को शुरू किया हैं. हाई टेक जापानी मशीन का इस्तेमाल कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

hitech sanitization machines from japan sanitizing in delhi red and orange zone
हाई टेक जापानी मशीन से दिल्ली हो रही सैनिटाइज

By

Published : Apr 14, 2020, 10:12 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने हाई टेक जापानी मशीन का इस्तेमाल शुरू किया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाके में 60 मशीन का इस्तेमाल कर युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इनमें से 10 जगहों पर हाईटेक जापानी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा हैं. इस तरह की दस मशीनें पीआई इंडस्ट्रीज ने दिल्ली सरकार को दी हैं.

हाई टेक जापानी मशीन से दिल्ली हो रही सैनिटाइज

इन जगहों पर हुआ सैनिटाइजेशन
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में मयूर विहार फेज-2 से पटपड़गंज विधानसभा को सैनिटाइज करने का काम जापानी मशीन से शुरू किया गया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियाने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डिसिन्फेक्शन ड्राइव की शुरुआत की गई है.



20 वर्ग इलाका होगा सैनिटाइज

एक मशीन हर घंटे करीब 20 हजार वर्ग मीटर इलाके का सैनिटाइजेशन करेगी. इससें सरकार दिन भर में बड़े पैमाने पर अलग-अलग इलाकों को सैनिटाइज कर सकेगी. सोमवार सुबह से 60 मशीनों के जरिए दिल्ली के रेड जोन और हाई रिस्क जोन का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. वायरस के संक्रमण का खतरा रहने तक अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details