दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कांवड़िये को अपशब्द कहने का थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, विभागीय जांच के आदेश

कांवड़िये को अपशब्द कहने का बादलपुर थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 16, 2023, 4:34 PM IST

कांवड़िये को अपशब्द कहने का थाना प्रभारी का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कावड़िये को जूता मार के घर ले जाने की बात कर रहे हैं. बादलपुर थाना क्षेत्र में विदित स्थल पर जल चढ़ाने को लेकर विवाद हो रहा था. जिसके बाद थाना प्रभारी ने कावड़िए से अभद्रता की. वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

दरअसल, बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर छिडोली गांव के पास झील की जमीन पर एक मदरसा बना हुआ है. जिसकी शिकायत दूसरे समुदाय के लोगों ने एसडीएम दादरी से की है. ये लोग गांव के बीच में सार्वजनिक कुएं की जमीन पर मंदिर स्थापित करना चाहते हैं. इन बातों के चलते यह जमीन विवादित है और कांवरिये द्वारा वहां पर जल चढ़ाने की जिद की जा रही थी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने उसके साथ सख्ती बरतते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और किसी ने उसका वीडियो बना लिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Rainfall: PWD मंत्री आतिशी के सरकारी आवास में घुसा बारिश का पानी, वीडियो वायरल


मीडिया सेल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि जहां पर कांवरिया जल चढ़ाने की जिद कर रहा था, वहां पर कुआं है. उस कुंए पर कभी पहले जल नहीं चढ़ाया गया है और ना ही यह पुश्तैनी जगह है. यह विवादित जगह है. इस पर प्रशासन की अनुमति के बाद ही कोई नया धार्मिक स्थल बनाया जा सकता है. इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा विवादित स्थान पर जबरन जल चढ़ाने का प्रयास किया गया. ऐसी स्थिति में हालात को बिगड़ते देख पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लोगों को वहां से हटाया.

बादलपुर थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. वायरल वीडियो में थाना प्रभारी द्वारा कावड़िया के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में भीख मांगते किन्नर का वीडियो आया सामने, ट्विटर यूजर्स ने DMRC को सुनाई खरी-खोटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details