दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - three miscreants of bike thief gang

ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने बुधवार को 130 मीटर रोड के पास से तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. ये बाइक चोर अपने गिरोह के साथ मिलकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा व आसपास के जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. और चोरी की बाइकों को देहात क्षेत्रों में कम दामों पर बेचा करते थे.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय

By

Published : Feb 14, 2023, 7:03 PM IST

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से तीन अवैध तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

दरअसल, ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने बुधवार को 130 मीटर रोड के पास से तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. ये बाइक चोर अपने गिरोह के साथ मिलकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा व आसपास के जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. और चोरी की बाइकों को देहात क्षेत्रों में कम दामों पर बेचा करते थे.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कलयुगी पोते ने 90 वर्षीय दादी को उतारा मौत के घाट

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने 3 शातिर बाइक चोरों को 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान बिहार के छपरा जिले के अवनोरजान निवासी पंकज सिंह, जिला बुलंदशहर के अगरपुर निवासी दीपांशु और जिला बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के जवासा गांव निवासी अंकित प्रजापति के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई स्कूटी बरामद की है.

ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने जिन तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है, वे गौतम बुद्ध नगर के गांव हल्द्वानी व गांव बिसरख में किराए पर रहते थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये आरोपी यहां से बाइक चोरी करते थे और दूर क्षेत्रों में जाकर उन्हें कम दामों पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाते थे. आरोपी पंकज सिंह, दीपांशु और अंकित प्रजापति पर गौतम बुद्ध नगर, बागपत और अलीगढ़ में चार-चार मामले दर्ज हैं. आरोपी पार्किंग व अन्य स्थानों से बाइकों को चोरी करते थे और फिर अलीगढ़ व अन्य जनपदों में ले जाकर उन्हें आम लोगों को बेज दिया करते थे.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में लोगों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, वेब सीरीज में एक्टिंग दिलाने के नाम पर करता था ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details