नई दिल्ली:बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में बाढ़ प्राभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रोजाना भोजन की व्यवस्था भी की. साथ ही उन्होंने अभी तक बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए जल्द से जल्द इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया. गौतम गंभीर ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बात करते हुए उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. साथ ही उनके लिए अस्थाई टेंट, पानी और अन्य जरूरी समान के इंतजाम के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
बीजेपी सांसद गंभीर गौतम ने बाढ़ प्राभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप ने 9 साल में बुनियादी ढांचे पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया. आप ने केवल मुफ्त की राजनीति की, अपना घर बनाने की राजनीति की, लोगों को बेवकूफ बनाने की राजनीति की है. अब वे बाहर आकर ये कह रहे हैं कि हमने तो 100MM बारिश के लिए तैयारी की थी, लेकिन 150MM हो गई. आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ फोटो खींचवाने के लिए पानी के बीच जाकर खड़े हो जाते हैं. उन्हें यहां आकर लोगों की हालत देखनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें:Delhi flood: बिजली, पानी और भोजन के लिए लोग कर रहे त्राहि-त्राहि, दिल्ली सरकार बेसुध सोई