दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जब गौतम को दिल्ली में बोला गया बाहरी, मिला 45 साल का 'गंभीर' जवाब

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि मैं दिल्ली में पैदा हुआ हूं, यहीं से पढ़ाई की. मेरे पिताजी का पूर्वी दिल्ली में 45 सालों से बिजनेस है. मैं बाहरी कैंडिडेट कैसे हूं?

गौतम गंभीर ने बाहरी होने के मुद्दे पर ईटीवी भारत से की बातचीत

By

Published : May 7, 2019, 7:41 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी गौतम गंभीर अपने क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं इस लोकसभा सीट से गौतम गंभीर को आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी टक्कर दे रही हैं.

इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि मैं दिल्ली में पैदा हुआ हूं, यहीं से पढ़ाई की. मेरे पिताजी का पूर्वी दिल्ली में 45 सालों से बिजनेस है. मैं बाहरी कैंडिडेट कैसे हूं?

आतिशी ने लगाया है आरोप
दरअसल गौतम गंभीर नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रहते हैं. इसी को लेकर विरोधी उनके बाहरी होने को लेकर निशाना साध रहे हैं. साथ ही 'आप' उम्मीदवार आतिशी द्वारा दो वोटर आईडी कार्ड होने का आरोप लगाया गया है, जो मामला चुनाव आयोग में है.

गौतम गंभीर ने बाहरी होने के मुद्दे पर दिया करारा जवाब

'मैं बाहरी कैसे हूं, मैं यहीं पैदा हुआ हूं'
इन्हीं दोनों मुद्दों पर बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने ईटीवी भारत से कहा कि वोटर कार्ड का मामला चुनाव आयोग के पास है और 13 मई को सभी को पता चल जाएगा. वहीं पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ने पर बाहरी होने के आरोप पर उनका कहना है कि मैं दिल्ली में पैदा हुआ, यहीं पढ़ाई की, पूर्वी दिल्ली में मेरे पापा का बिजनेस पिछले 45 साल से है. पता नहीं विपक्ष फिर कैसे बाहरी कहता है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर देश, राज्य और अब इलाका बांटने का भी आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details