नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने साप्ताहिक बाजारों में महिलाओं को घेर कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली महिला स्नैचरों के गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह में शामिल दो महिला स्नैचरों को करावल नगर में पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि करावल नगर पुलिस थाने में सोने की चेन स्नैचिंग के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भजनपुरा निवासी अर्चना ने बताया कि वह अपने भाई सुमित गुप्ता के साथ करावल नगर के शिव विहार के 33 फुटा रोड स्थित साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए गई थी. उस वक्त उसने एक तोले की सोने की चेन पहनी थी.
जब वह बाजार में घर का सामान खरीदने में व्यस्त थी, तो चार महिलाओं ने उसे और उसके भाई को घेर लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उनमें से एक महिला ने उसकी सोने की चेन खींचकर भागने का प्रयास किया. तभी अर्चना ने उनमें से दो महिलाओं को पकड़ लिया और शोर मचाने लगी. इस बीच महिला ने सोने की चेन एक अन्य महिला साथी को दे दी, जो मौके भागने में सफल रही. इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मौके से पकड़ी गई महिला की पहचान अन्ना नगर निवासी अन्नू और मदद गिर निवासी नंदिंनी के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपराध को स्वीकार करते हुए अन्य भागीदारों का खुलासा किया, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
डीसीपी ने बताया कि इस गैंग की महिला स्नैचर्स लक्षित पीड़ित को घेर लेती हैं. इनमें एक चेन स्नैच कर अपने सहयोगी को दे देता है, जो मौके से फरार हो जाती है. फरार आरोपियों की पहचान कश्मीरी गेट निवासी सुनीता और अनीता के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं को जल्द ही पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.
वहीं एक अन्य मामले में द्वारका सबसिटी और आसपास के इलाकों में लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अनिल कुमार और उसके साथी सचिन कुमार के रूप में हुई है. इन्होंने एक सोने की चेन भी स्नैच की थी, जिसे उन्होंने एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख दिया था.