दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Snatchers Gang Busted: साप्ताहिक बाजारों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली महिला स्नैचरों के गैंग का भंडाफोड़ - महिला स्नैचरों के गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया

दिल्ली के साप्ताहिक बाजारों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले महिला स्नैचरों के गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह की दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गईं, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है.

Gang of women snatchers busted
Gang of women snatchers busted

By

Published : Jun 2, 2023, 5:46 PM IST

महिला स्नैचरों के गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने साप्ताहिक बाजारों में महिलाओं को घेर कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली महिला स्नैचरों के गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह में शामिल दो महिला स्नैचरों को करावल नगर में पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि करावल नगर पुलिस थाने में सोने की चेन स्नैचिंग के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भजनपुरा निवासी अर्चना ने बताया कि वह अपने भाई सुमित गुप्ता के साथ करावल नगर के शिव विहार के 33 फुटा रोड स्थित साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए गई थी. उस वक्त उसने एक तोले की सोने की चेन पहनी थी.

जब वह बाजार में घर का सामान खरीदने में व्यस्त थी, तो चार महिलाओं ने उसे और उसके भाई को घेर लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उनमें से एक महिला ने उसकी सोने की चेन खींचकर भागने का प्रयास किया. तभी अर्चना ने उनमें से दो महिलाओं को पकड़ लिया और शोर मचाने लगी. इस बीच महिला ने सोने की चेन एक अन्य महिला साथी को दे दी, जो मौके भागने में सफल रही. इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मौके से पकड़ी गई महिला की पहचान अन्ना नगर निवासी अन्नू और मदद गिर निवासी नंदिंनी के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपराध को स्वीकार करते हुए अन्य भागीदारों का खुलासा किया, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

डीसीपी ने बताया कि इस गैंग की महिला स्नैचर्स लक्षित पीड़ित को घेर लेती हैं. इनमें एक चेन स्नैच कर अपने सहयोगी को दे देता है, जो मौके से फरार हो जाती है. फरार आरोपियों की पहचान कश्मीरी गेट निवासी सुनीता और अनीता के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं को जल्द ही पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.

वहीं एक अन्य मामले में द्वारका सबसिटी और आसपास के इलाकों में लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अनिल कुमार और उसके साथी सचिन कुमार के रूप में हुई है. इन्होंने एक सोने की चेन भी स्नैच की थी, जिसे उन्होंने एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख दिया था.

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

पूछताछ में सामने आया कि अनिल पर द्वारका नॉर्थ, द्वारका साउथ, द्वारका सेक्टर 23, मोहन गार्डन, उत्तम नगर और पंजाबी बाग थाने में 25 मामले दर्ज हैं. वहीं इसके साथी सचिन पर मोतीनगर और बिंदापुर थाने में 2 मामले चल रहे हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से डाबड़ी, द्वारका साउथ, मोहन गार्डन एवं थानों के 4 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 19 जून को डाबड़ी थाना इलाके में स्नैचिंग की वारदात हुई थी. इसके बाद एक सख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी कि जब वह कहीं जा रहा था, तो मोटरसाइकिल सवार 2 लोग उसके पास पहुंचे और गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. इस मामले में डाबड़ी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें-Auto lifter Arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ऑटो लिफ्टर, आरोपी के खिलाफ 30 मामले दर्ज

मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपी गई थी. इसपर एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एसआई विजेंद्र, बहादुर, एएसआई करतार आदि की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में पता लगाना शुरू किया. छानबीन के दौरान पुलिस के बारे में जानकारी मिली की यह लोग गंदा नाला रोड से आते हैं और मोबाइल, सोने की चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने इन्हें ट्रैप लगाकर धर दबोचा.

यह भी पढ़ें-Crime In Ghaziabad: मॉल के बेसमेंट में पिस्टल के साथ छुपा था युवक, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details