नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जोन के पूर्व चेयरमैन(former zonal chairman of Ghaziabad ) पर फूल कुंवर, पर सोमवार को घात लगाकर बैठे हुए बदमाशों ने गोली चला दी. जवाब में उन्होंने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई, जिसके बाद बदमाश भाग निकले. इस घटना में वह बाल-बाल बच गए हैं. उनके पैर के ऊपरी हिस्से गोली लगने की बात बताई गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो पकड़े गए, एक को लगी गोली
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हेटा इलाके का है. बम्हेटा में पूर्व जोनल चेयरमैन का फार्म हाउस है. उनका आरोप है कि वह अपने फार्म हाउस में टहल रहे थे. उसी दौरान वह टॉयलेट की तरफ गए जहां पर दो लड़के छुपे हुए बैठे थे. उनको देखते ही लड़कों ने उन पर गोली चला दी. अपने बचाव में उन्होंने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई, जिसके बाद फार्म हाउस की दीवार कूदकर दोनों बदमाश फरार हो गए. एक गोली फूल कुंवर के पैर के पास लगी बताई गई है. उन्हें कोलंबिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत पूरी तरह से खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. अभी तक घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है. फूल कुंवर ने बताया कि दोनों बदमाश अपने मुंह पर गमछा बांधे हुए थे.
गाजियाबाद के पूर्व जोनल चेयरमैन पर फायरिंग पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार मौके पर क्या और किन परिस्थितियों में हुआ था. इसके लिए फार्म हाउस और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज पुलिस चेक किये जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप