नई दिल्ली:राजधानी के शाहदरा जिला के गांधीनगर इलाके में बीती रात 4 मंजिला इमारत में आग लगने (fire bursts in 4 storey building in Gandhinagar) से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि बिल्डिंग में मौजूद लाखों का माल जलकर राख हो गया है.
दमकल विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गांधीनगर इलाके के जैन मंदिर वाली गली के पास शुक्रवार रात एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग इमारत के ग्रांउड पर मौजूद गारमेंट्स की दुकान और पहली मंजिल की एक दुकान में लगी थी. आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.